Thursday, June 6, 2024

राष्ट्रहित और भारतीय वोटर

चुनाव परिणामों के बाद 4 जून से ही सोच रहा हूं..

दो नेताओं की तुलना करिये- 
एक तुर्की के तैयब एर्डोगन और दूसरे हमारे नरेंद्र मोदी जी।

एर्डोगन ने सत्ता में आने से पहले पुरानी तुर्क सल्तनत और तुर्क वैभव को लौटाने सहित तमाम वादे किये थे। उनमें से एक भी वादा वो पूरा नहीं कर पाया, लेकिन उसके सिर्फ दो कामों पर तुर्क जनता फिदा हो गई..

पहला- उसने एक बार मस्जिद में बगल में नमाज पढ़ रहे गरीब मुस्लिम को गले से लगा लिया और दूसरा- उसने इस्तांबुल के प्राचीन विश्वविख्यात चर्च सेंट सोफिया को मस्जिद में बदल दिया। आज विश्व राजनीति में एर्डोगन की कोई औकात नहीं है, लेकिन पूरी तुर्क जनता उसके पीछे खड़ी है और वह तुर्की का एकछत्र शासक है।

• जब उसने तुर्की की सत्ता संभाली तब एक तुर्किश लीरा में पांच डॉलर आते थे और आज एक डॉलर में 34 लीरा आती है।

• तब तुर्की में बेरोजगारी दर माइनस में थी, बाहर से वर्कर बुलाने पड़ते थे और आज तुर्की में 12% जनता बेरोजगार है।

• जब एर्डोगन ने सत्ता संभाली तब तुर्की में महंगाई दर शून्य थी और आज तुर्की दुनिया के टॉप 5 देशों में है, जहां महंगाई दर सबसे ज्यादा 70% पहुंच चुकी है।

• जब एर्डोगन ने तुर्की की सत्ता संभाली थी, तब तुर्की विश्व की दसवें नंबर की बड़ी अर्थव्यवस्था था और आज 20वें नंबर की अर्थव्यवस्था है।

इधर मोदी ने..

• सफाई कर्मियों के पैर पखारकर जन्मनाजातिगत श्रेष्ठतावादियों को तमाचा लगाया और समरसता का उद्घोष किया।
परिणाम क्या रहा.? 
दलितों ने मोदी को वोट नहीं दिये।

• सूर्यवंश के क्षत्रिय कुल में जन्मे और समस्त हिंदुओं ही नहीं बल्कि मानवता के आदर्श श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाकर पांच सौ साल पुराना कलंक मिटाया।
परिणाम क्या रहा.? 
राजपूतों के एक वर्ग ने मोदी का ही बायकॉट कर दिया और तो और अयोध्यावासियों ने ही मोदी को हरा दिया।

• मोदी ने काशी का कायाकल्प कर दिया।
परिणाम क्या रहा.? 
अजय राय जैसे नेता को अपने अधिसंख्य स्वजातीयों सहित साढ़े चार लाख वोट मिले और मोदी मात्र डेढ़ लाख से जीते।

• महाराष्ट्र में छत्रपति स्मृति चिन्हों का निर्माण किया, मुंबई को अटलसेतु की सौगात दी।
परिणाम क्या रहा.? 
महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सीटें घट गईं।

• इसके अलावा भारत को विश्व की चौथी इकोनॉमी, तीसरी सर्वश्रेष्ठ वायुसेना, वैश्विक सम्मान अर्जित किये और कश्मीर को 370 से मुक्त कराया।
परिणाम क्या रहा.? 
मोदी पर कामचोर युवाओं का आरोप कि मोदी ने सरकारी नौकरी नहीं दी।

• जब मोदी ने सत्ता संभाली थी तब भारत विश्व में 16वें नंबर की अर्थव्यवस्था था, आज चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था है।

• कोविड सहित तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत में महंगाई दर कंट्रोल में है, एक बार भी डबल डिजिट में नहीं गई।

पता है कि सरकार मोदी की ही बन रही है, लेकिन यह भी पता होना चाहिये कि मोदी भी मनुष्य ही हैं। एक क्षण के लिये सोचिये, क्या उनके मन में यह विचार नहीं आ सकता कि- 

"जिनके लिये पिछले दस वर्षों से बिना अवकाश के दिन-रात काम किया, वह इतने कृतघ्न हैं तो मैं क्यों परेशान होऊं.?"

संभव है कि मोदी ऐसा न करें, लेकिन याद रखिये कि भाजपा और एनडीए के अन्य घटकदल भी अंततः राजनीतिक दल ही हैं और उनमें हर नेता इतना महान नहीं है। 

तो वक्फ बोर्ड, समान नागरिक संहिता, ज्ञानवापी, मथुरा और अन्य तमाम मुद्दे अब भूल ही जाइये और प्रार्थना करिये कि सत्ताधारी नेताओं को यह स्लोगन न याद आये-

"अपना काम बनता, भाड़ में जाय जनता..!"

जय श्रीराम 
🙏

Tuesday, January 30, 2024

untold story of Lucknow, the City of Nawab's..

लखनऊ का नाम सभी ने सुना होगा और इसके साथ लगे (या लगाये गये) तमगे "नवाबों का शहर" भी सभी को पता ही होगा। तो आज की चर्चा उसी लखनऊ की एक खास न्यामत के बारे में..

लखनऊ की एक बड़ी कालोनी है राजाजी_पुरम.. इसके नाम से ही शुद्ध संस्कृत की सुगंध आती है। यह अलग बात है कि राजाजी पुरम पुराने लखनऊ में है, जहां आज भी (जानबूझकर) संस्कृत क्या हिंदी समझने वाले भी नहीं मिलते हैं..

लेकिन आज की चर्चा की न्यामत यह कालोनी नही, बल्कि इससे कुछ ही दूर स्थित एक ऐतिहासिक पुल है जिसका नाम है- धनिया_महरी_पुल। जो लोग लखनऊ के हैं उन्हें बखूबी पता होगा कि यह पुल कहां है, बाकियों के लिये बता दे रहा हूं कि जब आप लखनऊ में राजाजीपुरम से आलमनगर की ओर बढ़ेंगे तब आपको इस पुल पर चढ़ाई करने का सुअवसर प्राप्त हो जायेगा। पहले यह सिर्फ सड़क पुल था, अब वहां बने रेलवे पुल को भी यही नाम दे दिया गया है।

तो पेश है किस्सा ए धनिया महरी पुल..

लखनऊ के एक नामचीन नवाब हुए थे, नवाब नसीरुद्दीन हैदर। बताते हैं कि उनकी अम्मी साहिबा एक धोबिन हुआ करती थीं, जिन्हें उनके शौहर का इंतकाल होने के बाद नसीरुद्दीन साहब के अब्बा हुजूर नवाब गाजीउद्दीन साहब ने अपने हरम में ले लिया था। उनके नौशे-हरम नसीरुद्दीन साहब हुए, जो धोबी_की_औलाद सुनते हुए कब जवान होकर गद्दीनशीन हो गये पता ही नहीं चला..

नवाब नसीरुद्दीन साहब ने न सिर्फ औरतबाजी में अपने अब्बा हुजूर को मात दी, बल्कि उनसे चार कदम आगे बढ़कर लौंडेबाजी में भी महारत हासिल कर ली। नई उमर के चिकने लौंडे उनकी खास खिदमत में हमेशा शामिल रहते थे..

नवाब नसीरुद्दीन के हरम में तमाम बेगमें और लौंडे होने के बाद भी इन धोबीपुत्र नवाब का नदीदापन खत्म होने का नाम न लेता था, तो एक दिन उन्होंने अपने साईस की लुगाई पर खास नजरे_इनायत कर दी, उसके बाद वो उनकी बेगम_ए_खास हो गई।

नवाब नसीरुद्दीन की ठरक इतने से शांत नहीं हुई, उनकी नजरें रोज कुछ नया ढूंढती रहती थीं। बासी बेगमों से ऊबी उनकी नजरों की इनायत तलाश बेगमों की महरियों पर हुई और उनमें नवाब साहब को नायब हीरे मिल गये- पनिया महरी, दिबाई महरी और धनिया महरी..

फिर क्या था.? ये महरियां तंग चोली और गोटेदार लहंगा पहने ख्वाबगाह से दरबार तक हर कहीं नवाब नसीरुद्दीन की हमसाया हो गईं। इनमें धनिया_महरी उनकी इतनी खास हो गई कि उन्हें रात को सुलाने से लेकर सुबह उठाने तक (कैसे सुलाना और कैसे उठाना, वो आप ही सोचो) की सारी जिम्मेदारी धनिया महरी की ही थी। इतना ही नहीं, नवाब साहब को दस्तरखान भी धनिया का ही चुना हुआ पसंद आता था, बतर्ज- "दिल आया गधी पे, तो परी क्या चीज है.?"

आगे किस्सा कोतह यह है कि एक दिन नवाब नसीरुद्दीन की रंगीन निगाह धनिया की भतीजी पर पड़ गई। नवाब साहब फड़फड़ाने लगे और उस लड़की को अपनी ख्वाबगाह में लाने का जिम्मा धनिया को ही सौंप दिया। नतीजतन धनिया ने धनिया की चटनी में जहर मिलाकर नवाब साहब को चटा दिया और ठरकी नवाब नसीरुद्दीन अपनी प्यारी धनिया महरी के हाथों धनिया की चटनी खाकर दोजख नशीन हो गये..

इतने लंबे चौड़े किस्से में धनिया महरी पुल की बात तो रह ही गई, वो भी बता दे रहा हूं..

धोबिन पुत्र नवाब नसीरुद्दीन ने अपनी ख्वाबगाह तक जल्दी पहुंचने के लिये धनिया के मोहल्ले तक वो पुल बनवाया था, जिसका नाम धनिया महरी पुल पड़ा। आज वहां सड़क और रेलवे दोनों पुल हैं और दोनों का नाम धनिया महरी पुल ही है।

आखिर में एक सलाह:

पुराने लखनऊ के लोग बताते हैं कि धनिया महरी अक्सर ये गाना गुनगुनाती रहती थी-

"ये गोटेदार लहंगा निकलूं जब डाल के, छुरियां चल जायें मेरी मतवाली चाल पे!

तो, कृपया ऐसी गुनगुनाहट से बचे रहें..
🤪🙏